Maheshwari Parishad

वाराणसी के माहेश्वरी बंधुओ की एक बैठक चैत्र शुक्ल तृतीया विक्रम संवत२०१५,तदनुसार 23 मार्च 1958 को आयोजित हुई। इस बैठक में सर्वसम्मति से समाज का संगठन बनाने का निर्णय लिया गया और इसका नाम माहेश्वरी परिषद रखा गया। संगठन बनाने के आधार एवं उद्देश्य के विषय में निर्णय लेने हेतु 6 अप्रैल 1958 को समाज की पूर्ण सभा आयोजित हुई। माहेश्वरी परिषद के प्रथम चुनाव भाद्र शुक्ल नवमी, रविवार विक्रम संवत २०१५ तदनुसार 21 सितंबर 1958 को सम्पन्न हुआ। परिषद ने तात्कालिक रूढ़िवादी परंपराओं को प्रश्रय ना देते हुए अखिल भारत वर्षीय माहेश्वरी महासभा से जुड़ते हुए समाज सुधार की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया। विभिन्न अवसरों पर पारंपरिक कार्यक्रम सहित सहभोज आयोजित करने की शुरुआत हुई। मार्च 1961 में बर्तन भंडार विभाग की शुरुआत हुई। वर्तमान में माहेश्वरी परिषद एवं इसकी सहयोगी इकाइयों द्वारा निम्न प्रकल्पों का संचालन किया जा रहा हैं....

Members List
Deepak Jajoo
Dhiraj Kumar Mall
JethmalChandak
KishoreMundra
Krishan KumarSomani
LokendraKarwa
NandkishorJhanwar
PawanDhoot
ShreeramChitlangia
Vijay Kumar Kabra
VirendraBhuradiya